जबलपुरमध्य प्रदेश

सिवनी में सड़क हादसा : मवेशियों से भरी पिकअप और कार में भिड़ंत, वाहन पलटने से 2 मवेशियों की मौत

सिवनी। मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थम नहीं रहा है। इसी बीच जिले के धनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े घाट के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मवेशियों से भरी पिकअप और कार में भिड़ंत हो गई। वहीं पिकअप पलटने से 2 मवेशियों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल

जानकारी के मुताबिक, धनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े घाट के पास आज मवेशियों से भरी पिकअप और कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप और कार सड़क किनारे पलट गई। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा भेजा, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। दो घायलों में 1 पुलिसकर्मी भी बताया जा रहा है। वहीं मवेशियों से भरी पिकअप पलटने के कारण 2 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कर रही हादसे की जांच

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद धनौरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच की शुरू कर दी। साथ ही पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ है।

धरने पर बैठे थे कंप्यूटर बाबा

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही गायों की मौतों के चलते कंप्यूटर बाबा 15 सितंबर को धरने पर बैठ गए थे। दरअसल, रायसेन जिले के थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के सेमरी खुर्द जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-12 पर अज्ञात डंपरों ने सड़क पर बैठे एक दर्जन ज्यादा मवेशियों को टक्कर मार दी, जिससे 16 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच सुबह कंप्यूटर बाबा रायसेन से भोपाल की तरफ जा रहे थे। उन्होंने जब सुल्तानपुर के पास सड़क पर गायें मरी पड़ी देखीं तो अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button