
इंदौर से 30 किमी दूर सिमरोल में सोमवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें कार में सवार दो पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत हो गई। तीनों खंडवा की ओर जा रहे थे। दोनों पुलिसकर्मी इंदौर की जिला पुलिस लाइन (डीआरपी) में पदस्थ थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
कार का दरवाजा तोड़कर निकाले शव
पुलिस के मुताबिक, ये घटना सोमवार रात करीब 2 बजे ग्राम कनाड़ के पास हुई है। हादसे में धर्मेंद्र सिंह और आरक्षक कुलदीप सिंह समेत उनके साथी देवास निवासी विनोद की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक सिपाही की पत्नी की तबीयत खराब थी। तीनों कार से खंडवा जा रहे थे। इस दौरान कनाड़ गांव के समीप आयशर (मिनी ट्रक) में कार घुस गई और तीनों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को कार के दरवाजे तोड़कर निकालना पड़ा। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवाया गया।

पिता के स्थान पर मिली थी अनुकंपा
आरआई जयसिंह तोमर ने बताया जा रहा है कि आरक्षक कुलदीप के पिता की चार साल पूर्व सड़क हादसे में ही मृत्यु हुई थी। कुलदीप को पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। मंगलवार सुबह जैसे ही घटना की खबर मिली अफसर और पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतकों के परिजन व रिश्तेदार भी आ गए। सिमरोल पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: दमोह में हादसा : ट्रक की टक्कर से पिकअप पलटा, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
सीएम ने जताया दुख
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिया, इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।