क्रिकेटखेलताजा खबर

रिजवान-बाबर का धमाल, पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से पराजित किया

पाकिस्तान की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

न्यूयॉर्क। मोहम्मद रिजवान नाबाद (53) और कप्तान बाबर आजम की (33) रनों जुझारु पारी के दम पर पाकिस्तान ने मंगलवार को टी-20 विश्वकप के 22वें मुकाबले में 15 गेंदें शेष रहते कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया है। यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की पहली जीत है और इसने पाकिस्तान की अगले दौर की उम्मीदों को जिंदा रखा है। 107 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की मोहम्मद रिजवान और सईम अयूब की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े।

5वें ओवर में डिलन हेलिगर ने सईम अयूब (6) को आउट कर पाक को पहला झटका दिया। उसके बाद कप्तान बाबर आजम ने रिजवान के साथ मिलकर दूसरे विकेट लिए 63 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम (33) और फखर जमान चार रन बनाकर आउट हुए। रिजवान ने 53 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 107 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button