इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

संपन्न लोगों की वोट डालने में रुचि नहीं, वोटिंग की तारीख के पहले इंदौर में टूर के पैकेज हो रहे हैं बुक

वीकेंड के बाद मतदान से वोटिंग घटने की आशंका

नवीन यादव- इंदौर। इंदौर में लोकसभा चुनाव की तारीख (13 मई) ऐसी है कि यह वीकेंड के बाद का दिन है, जब वोटिंग होगी। ऐसे में प्रशासन के सामने ज्यादा मतदान कराने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लोग वोट डालने के बजाए बाहर जाने के प्लान बना रहे हैं। इंदौर से जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग है, रिसॉर्ट फुल होने लगे हैं। गोवा का आम दिनों में मिलने वाला 5500 का फ्लाइट टिकट ऑफ सीजन के बावजूद 9500 तक मिल रहा है।

ट्रेवल एजेंसी संचालक हेंमत धनौतिया बताते हैं कि मई में स्कूल बंद हो जाते हैं तो यह हमारे लिए पहले ही सीजन का समय रहता है। कुछ जागरूक लोग जरूर मतदान का दिन छोड़ कर बुकिंग करवा रहे हैं। लेकिन, वीकेंड के कारण लंबी छुटटी मिल रही है जिसे एन्जॉय करने के लिए लोग महाबलेश्वर, लोनावला भी जा रहे हैं। वोटिंग से पहले छुट्टी का यह ट्रेंड यह भी दिखाता है कि संपन्न लोग वोटिंग में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।

पहले करवा ली थी बुकिंग

एक कंपनी में काम करने वाली कामना पटेल बताती हैं, वे इन छुट्टियों में गोवा जा रही हैं। उन्होंने पहले ही बुकिंग करवा ली थी। इसके बाद चुनाव की घोषणा हुई है। अब टूर कैंसिल करने पर नुकसान हो जाएगा।

नहीं कर पाएंगे मतदान

इंदौर के व्यापारी शुभम ने बताया कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने अलमाटी ट्रिप की बुकिंग करवाई है। मतदान का समय उसके बीच में जरूर है, पर हम चाह कर टूर के कारण भी मतदान नही कर पाएंगे।

एमपी टूरिज्म के होटल भी लगभग पैक : एजेंट्स के अनुसार एमपी टूरिज्म के होटल और रिसॉर्ट्स भी इस मामले में अव्वल हैं। हनुवंतिया, चोरल के अलावा पचमढ़ी में भी बुकिंग हैं। वहां पर 13 मई के आसपास कुछ ही रूम्स शेष हैं।

रहवासी संगठनों के साथ बैठकें कर मतदान करने की अपील की जा रही है। राष्ट्रहित में लोग अधिक से अधिक मतदान करें। हम अपील करेंगे कि प्लान को एडजस्ट करें, मतदान जरूरी हैं। – आशीष सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर

संबंधित खबरें...

Back to top button