इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पॉक्सो एक्ट का इनामी आरोपी चलती पुलिस वैन से कूदा, इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौत, नाराज परिजनों ने घेरा थाना, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

धार। जिले के धरमपुरी थाने की पुलिस कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत हो गई। थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि धरमपुरी थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा पॉक्सो एक्ट का इनामी आरोपी संतोष भाबर इंदौर में है। सूचना मिलते ही उसे अरेस्ट करने के लिए एक टीम इंदौर भेजी गई। पुलिस को संतोष चंदन नगर क्षेत्र के जवाहर टेकरी में मिला। टीम उसे पकड़कर आज जब पुलिस वैन में धरमपुरी ला रही थी, उसी दौरान धामनोद थाना अंतर्गत यादव ढाबे के सामने वह चलती हुई वैन से कूद गया। उसे तत्काल धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल इंदौर रेफर किया गया। इंदौर ले जाते समय रास्ते में ही संतोष ने दम तोड़ दिया। युवक तितिपुरा ग्राम का निवासी था।

परिजनों और ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

संतोष की मौत की जानकारी लगते ही उसके परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके साथ ही थाने के घेराव और प्रदर्शन के लिए अन्य लोगों को सोशल मीडिया पर मैसेज भी भेजे गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए धरमपुरी थाने को पुलिस ने छावनी में तब्दील करते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। नाराज परिजनों और ग्रामवासियों ने घटना के विरोध में थाने का घेराव किया तो आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

थाने पर मौजूद भारी पुलिस को देखते हुए घेराव कर रहे ग्रामीण और परिजन थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। परिजनों और ग्राम वासियों ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी डॉ इंद्रजीत बकावर, मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर, बदनावर एसडीओपी शेर सिंह भूरिया, मनावर एसडीएम राहुल गुप्ता ने परिजनों के साथ चर्चा की। लगभग तीन घंटे के बाद पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को शासन द्वारा सहायता राशि देने और मामले की उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जाकर धरना खत्म हुआ।

जिसने दर्ज कराया केस, वही रह रही थी साथ, दो माह का बेटा भी

धरमपुरी थाने के ग्राम कालीबावड़ी (जमानझीरी) की रहने वाली फरियादी नेहा(बदला हुआ नाम) ने संतोष के खिलाफ 2023 में धारा 422, 376, 506, 363 केतहत केस दर्ज कराया था। जिसे लेकर धरमपुरी पुलिस लगातार उसकी खोज में थी और 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। आज हकीकत सामने आई कि संतोष इंदौर में नेहा के साथ ही रह रहा था। वह इंदौर की एक कंपनी में मजदूरी करता था। दोनों का 2 माह का एक पुत्र भी है। अगर पुलिस इस बात की तस्दीक पहले कर लेती तो यह घटना ही नहीं होती।

(इनपुट – सुनील राठौर)

ये भी पढ़ें-इंदौर एयरपोर्ट टर्मिनल पर ऑटो बैन, टैक्सी-कार को परमिशन

संबंधित खबरें...

Back to top button