ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पैरा स्पेशल फोर्स के 3 जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पैरा स्पेशल फोर्स के 3 जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में सुबह करीब 11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में गुरुवार शाम से आतंकवाद रोधी अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर में हाल के समय में आतंकी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है।

3 से 4 आतंकवादी फंसे

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘केशवान-किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं।” अधिकारी ने बताया कि यह वही आतंकवादी समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी। अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी है।

घाटी में तीसरी मुठभेड़

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 18 घंटों के अंदर यह तीसरी मुठभेड़ है। जबकि नवंबर महीने के 10 दिन में यह 8वां एनकाउंटर है। इनमें अब तक कुल 8 आतंकी मारे गए हैं। कल सुपौल में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मुंडका इलाके में गैंगवॉर : टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने गोगी ग्रुप के मेंबर पर की फायरिंग, तिहाड़ जेल से बाहर आए बदमाश की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button