रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले की त्योंथर तहसील में शुक्रवार को 6 साल का मासूम खुले बोरवेल में गिर गया। 17 घंटे से मासूम को बोरवेल से निकालने का काम चल रहा है। जिले में रात में हुई बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी। बोरवेल के पैरलल अब तक 60 फीट की खुदाई की जा चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के अनुसार, अभी तक बच्चे की कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दी है। बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 60 फीट गहराई में फंसा है।
बोरवेल की गहराई 70 फीट : रीवा कलेक्टर
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल बोलीं- बोरवेल की गहराई 70 फीट है, 50 फीट की खुदाई के बाद और कैमरे की मदद से हमें जो जानकारी मिली है संभवतः बच्चा 45-50 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। NDRF की टीम मासूम तक पहुंचने के लिए हॉरिजॉन्टल टनल तैयार कर रही है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1779033045342859575
CM ने प्रशासन को रेस्क्यू के काम में तेजी के निर्देश दिए
रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने चिंता जताई है। कहा- हमने रेस्क्यू करने के लिए वहां टीम लगाई हुई है। लेकिन, बारिश में मिट्टी के धंसे होने के कारण काफी दिक्कत आ रही है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि प्रशासन पूरी कोशिश के साथ बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल लेंगे। मेरी कलेक्टर और एसपी से बातचीत हुई।
https://twitter.com/psamachar1/status/1779028182173168023
सीएम ने आगे कहा कि घटना अत्यंत दुखद है। मैंने प्रशासन को पहले भी निर्देश दिए और दोबारा निर्देश दे रहा हूं कि ऐसे कोई बोरवेल किसी भी क्षेत्र में हों उसे तुरंत बंद करवाएं। खासकर ऐसे सूखे बोरवेल जिसमें पानी नहीं आता लेकिन इससे जिंदगी का बहुत बड़ा नुकसान होता है, इससे बचना चाहिए। उम्मीद करेंगे कि आने वाले समय में इस तरह की घटना न हो।
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1778950411665240088?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1778950411665240088%7Ctwgr%5Ed027300b4e938b5c8a92661f20e1e6de4aa5acad%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fmadhya-pradesh%2Fsix-year-old-child-fell-in-open-borewell-in-rewa-2024-04-13-1038052
गेहूं की बालियां बीनते हुए बोरवेल में गिरा मासूम
रीवा जिले की त्योंथर तहसील के मनिका गांव में शुक्रवार शाम (12 अप्रैल) करीब साढ़े तीन बजे 6 साल का मासूम मयंक कोल 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। जानकारी के मुताबिक, यह बोरवेल खुला हुआ था। बताया जा रहा कि मासूम खेत में दोस्तों के साथ बालियां बीनने गया था, इस दौरान वह खेत में घास से ढंके बोरवेल में गिर गया। मयंक के साथ मौजूद बच्चों ने उसके परिजनों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।
https://twitter.com/psamachar1/status/1779011470585459168
4 पोकलेन और 8 जेसीबी खुदाई में जुटी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात तक 8 जेसीबी खुदाई में लगी हुई थीं। यह भी बताया जा रहा है कि न तो बच्चे तक कैमरा पहुंच पाया है और न ही ऑक्सीजन की पाइप। बोरवेल में मिट्टी और पराली होने की वजह से कैमरे में तस्वीर नहीं आ पाई है। 4 पोकलेन और 8 जेसीबी खुदाई में लगाई गई है।
ये भी पढ़ें- रीवा में 60 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, JCB से खुदाई की जा रही