ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मदिरा प्रेमी ध्यान दें! MP में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू, इन शहरों में नहीं मिलेगी शराब

भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति 2025 लागू होने जा रही है, जिससे राज्य के शराब प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है। इस नीति के तहत प्रदेश के 19 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी जाएगी। 31 मार्च यानी आज की आधी रात से इन स्थानों पर शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी।

इन 19 धार्मिक स्थलों पर नहीं मिलेगी शराब

नई नीति के तहत उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, अमरकंटक, सलकनपुर, बरमान कला, लिंगा, बरमान खुर्द, कुंडलपुर और बांदकपुर में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इन 19 धार्मिक स्थलों में मौजूद 47 शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी और इन्हें किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा।

‘लो अल्कोहलिक बेवरेज बार’ होंगे शुरू

नई नीति के तहत राज्य में अब “लो अल्कोहलिक बेवरेज बार” की शुरुआत होगी। इन बारों में सिर्फ बीयर, वाइन और रेडी-टू-ड्रिंक अल्कोहलिक पेय पदार्थ परोसे जाएंगे, जबकि स्प्रिट आधारित शराब (जैसे व्हिस्की, रम, वोडका) पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24 जनवरी 2025 को नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलने के बाद इन धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री बंद करने की घोषणा की थी। इस फैसले से मध्य प्रदेश सरकार को लगभग 450 करोड़ रुपए के आबकारी राजस्व का नुकसान होगा, लेकिन सरकार इसे सामाजिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम मान रही है।

मध्य प्रदेश में वर्तमान में 460 से 470 शराब-सह-बीयर बार हैं। अनुमान के अनुसार, इस वित्त वर्ष में राज्य में 3600 मिश्रित शराब की दुकानों से लगभग 15,200 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। हालांकि, 19 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित करने से सरकारी खजाने को निश्चित रूप से नुकसान होगा।

नई नीति से धार्मिक स्थलों पर बदलेगा माहौल

राज्य सरकार का मानना है कि इस फैसले से धार्मिक और पर्यटन स्थलों का माहौल पहले से ज्यादा पवित्र और संयमित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह कदम समाज के नैतिक उत्थान और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने की दिशा में लिया गया है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन : 1 अप्रैल से काल भैरव को कैसे चढ़ेगी शराब? शराबबंदी से भोग पर असर, श्रद्धालुओं को होगी असुविधा

संबंधित खबरें...

Back to top button