ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महाकुंभ में मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मौत, CM डॉ. मोहन यादव ने आर्थिक सहायता राशि बढ़ाकर 4-4 लाख देने के दिए निर्देश

भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में 28-29 जनवरी की दरम्यानी रात मची भगदड़ में मारे गए 30 लोगों में मध्य प्रदेश के कम से कम पांच लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीएम ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया।

सीएम ने आर्थिक सहायता की राशि बढ़ाई

सीएम डॉ. मोहन यादव इस समय जापान के दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 2-2 लाख से बढ़ाकर 4-4 लाख करने के निर्देश करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।”

संगम क्षेत्र में मची थी भगदड़

महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार को तड़के मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। लाखों तीर्थयात्री मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि महाकुंभ में मध्यप्रदेश के दो लोगों- एक महिला एवं एक पुरुष की मौत हुई है।

छतरपुर और रायसेन निवासी थे श्रद्धालु

अधिकारियों ने बताया था कि महिला की पहचान छतरपुर निवासी हुकुम बाई लोधी के तौर पर की गई है। जबकि पुरुष की पहचान रायसेन जिले के निवासी मोहनलाल अहिरवार के रूप में हुई है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन तीन अन्य मृतकों की जानकारी अभी तक भोपाल में अधिकारियों के पास उपलब्ध नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button