अन्यमनोरंजन

कपड़ों को लेकर मुश्किल में फंसीं Urfi Javed, मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया; BJP नेता चित्रा वाघ ने की थी शिकायत

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और बीजेपी नेता चित्रा वाघ के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी नेता ने उर्फी के खिलाफ मुंबई की सड़कों पर ‘अंग प्रदर्शन’ करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद अब मुंबई पुलिस की तरफ से उर्फी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

मुंबई पुलिस ने उर्फी को भेजा नोटिस

बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने कुछ दिन पहले कहा था कि, उर्फी जिस तरह के कपड़े पहनकर मुंबई की सड़कों पर घूमती हैं, उससे वहां का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने उर्फी जावेद पर सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया। पहले वो महिला आयोग के पास उर्फी की शिकायत लेकर गईं। वहां कोई एक्शन नहीं लिए जाने के बाद वे मुंबई पुलिस के पास पहुंची। चित्रा वाघ की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। उर्फी को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है।

दोनों के बीच चल रही जुबानी जंग

दरअसल, चित्रा वाघ ने उर्फी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में यह नंगा नाच नहीं चलेगा। उर्फी जावेद जहां दिखेंगी वहां वे उनका थोबड़ा फोड़ेंगी’। वहीं, इस पर जवाब देते हुए उर्फी ने कहा था, ‘मेरा नंगा नाच यूं ही चलता रहेगा।’

महिला आयोग की हेड से मिलीं उर्फी

चित्रा वाघ के बयानों के बाद उर्फी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र महिला आयोग की चेयरपर्सन रूपाली चाकणकर से मुलाकात करने पहुंची। उर्फी जावेद का कहना है, उन्हें लेकर की गई वाघ की टिप्पणियों से मॉब लिंचिंग होने का डर है। चित्रा वाघ और उर्फी जावेद दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button