
टेस्ला के CEO एलन मस्क अब ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर OpenAI खुद को प्रॉफिट के लिए काम करने वाली कंपनी में बदलता है, तो वे इसे खरीदने का ऑफर वापस ले लेंगे। कुछ दिन पहले ही मस्क ने OpenAI को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था, लेकिन OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे ठुकरा दिया।
मस्क के वकील पहुंचे कोर्ट
सैम ऑल्टमैन ने मस्क का ऑफर नकारते हुए उल्टा एक्स (X) खरीदने का प्रस्ताव दे दिया। इस पर मस्क के वकीलों ने कैलिफोर्निया के एक कोर्ट में दस्तावेज दायर किया हैं। इसमें कहा गया है कि अगर OpenAI अपने नॉन- प्रॉफिट पर्पस पर कायम रहता है, तो मस्क अपनी बोली वापस ले लेंगे।
OpenAI फिलहाल एक नॉन- प्रॉफिट बोर्ड के तहत संचालित होता है, जिसका मकसद जनता के हित में AI विकसित करना है। हालांकि, यह जल्द ही एक लाभकारी संगठन बनाने और बिजनेस विस्तार करने की योजना बना रहा है।
चीन की DeepSeek से बढ़ी टक्कर
OpenAI को चीन की AI कंपनी DeepSeek से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिससे उसकी चिंता और बढ़ गई है। अब देखना होगा कि OpenAI अपने मूल सिद्धांतों पर टिका रहता है या मस्क की चेतावनी के बाद कोई नया फैसला लेता है।