
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोमवार को एक अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम शिवराज ने नसरुल्लागंज में मास्टर साहब बनकर बच्चों को पढ़ाया। इस दौरान सीएम ने बच्चों से बातचीत कर उनका हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला।
सीएम ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया
- सीएम शिवराज ने कहा- मैं सीहोर जिले के बुधनी व नसरूल्लागंज ब्लॉक के सभी शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि कलेक्टर की पहल पर शिक्षकों और ग्रामीणों ने मिलकर 1500 से ज्यादा टीवी सेट खरीदे हैं। अब पूरे जिले में 12वीं की क्लास स्मार्ट क्लास के रूप में परिवर्तित हो जाएगी।

- अब स्मार्ट क्लास के माध्यम से बेहतर ढंग से शिक्षा दी जाएगी और धीरे-धीरे कुछ स्कूलों में भी यह कोशिश हो रही है कि हर क्लास स्मार्ट क्लास हो जाए। मैं बहुत प्रसन्न और गौरवान्वित हूं कि मेरे जिले के शिक्षकों ने एक अद्भुत पहल की है। मैं उनको हृदय से धन्यवाद दे रहा हूं।

- यह पहल पूरे मध्यप्रदेश में अनुकरणीय है कि शिक्षक और जनता मिलकर अब अपने स्कूल को स्मार्ट स्कूल में परिवर्तित कर दे। इन सभी शिक्षकों का सम्मान करने मैं कार्यक्रम में भाग लूंगा। बहुत जल्द स्मार्ट क्लास का निर्माण प्रारंभ होगा। सीहोर जिले के सभी शिक्षकों, गुरुजनों को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद और कलेक्टर को भी इस पहल के लिए बधाई।
सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने आज नसरुल्लागंज में मास्टर साहब बनकर बच्चों को पढ़ाया और बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। देखें #वीडियो@ChouhanShivraj @schooledump #Student #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/DKBsZ3NlLE
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 5, 2022
ये भी पढ़ें- मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ की चुनौती को स्वीकारा, कहा- राहुल गांधी आएं और मुझसे धर्म पर बहस करें