इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रतलाम के जूनियर इंजीनियर की मंदसौर में हत्या, तालाब किनारे लावारिस कार में मिला शव

रतलाम\मंदसौर। रतलाम रेल मंडल में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (JE) का शव रविवार दोपहर मंदसौर में मिला। शव पर गोलियों के चार निशान मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग में यह हत्या की गई है। लाश तालाब किनारे लावारिस खड़ी कार में मिली। मामला मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोड़ाना गांव का है। यह हत्या रतलाम और मंदसौर जिलों के बॉर्डर पर हुई है। सूचना मिलते ही पर दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची।

शादी में युवती के साथ गया था मंदसौर

दीक्षांत पांड्या रतलाम रेल मंडल के कैरिज एंड वैगन डिपार्टमेंट में पदस्थ थे। इसके साथ ही वह वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की युवा समिति के उपाध्यक्ष भी थे। शनिवार को दीक्षांत अपनी कार से एक शादी में शामिल होने मंदसौर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ ढोढर निवासी एक युवती भी थी। शादी से लौटते वक्त दोनों ढोढर में ही रुकने वाले थे। लेकिन, बाद में दीक्षांत ने प्लान बदल दिया और सीधे रतलाम जाने का फैसला किया। युवती को भी रतलाम में ही छोड़ना तय हुआ।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान घटना के बारे में जानकारी लगी है। पुलिस के मुताबिक रतलाम लौटते समय कुछ लोगों ने इंजीनियर की कार को परवलिया बांछड़ा डेरों के पास रोका और विवाद करने लगे। आरोपियों ने युवती को भगा दिया और दीक्षांत को जबरदस्ती कार में बिठाकर खोड़ाना गांव की तरफ ले गए। इसके बाद इंजीनियर का शव बरामद हुआ है। सूचना लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

दीक्षांत को कुल चार गोलियां मारी गई थीं। एक गोली उसके शरीर को पार कर निकल गई। गोली मारने वालों में परवलिया निवासी एक युवक का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस युवक और दीक्षांत दोनों की दोस्ती उसी लड़की से थी। पुलिस को जानकारी लगी है कि यह पूरा मामला इसी प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- भगवान राम ने जहां बैठकर समुद्र से मांगा था रास्ता और वानर सेना के साथ किया था राम-सेतु का निर्माण, वहीं पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

संबंधित खबरें...

Back to top button