ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में एम्बुलेंस का गलत इस्तेमाल : प्याज की बोरियां ढोते नजर आई, CMHO ने कहा- सख्त कार्रवाई करेंगे

मुरैना जिले के गल्ला मंडी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एम्बुलेंस में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय प्याज की बोरियां ढोते हुए देखा गया। इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो बुधवार सुबह का बताया जा रहा है, जिसमें दो एम्बुलेंस खड़ी नजर आ रही हैं, जिनमें प्याज की बोरियां रखी गई हैं और मजदूर इन्हें उतार रहे हैं।

वीडियो में प्याज ढोते हुए दिखाई दी एम्बुलेंस

वीडियो में देखा गया कि एम्बुलेंस में प्याज की बोरियां भरी हुई हैं और कुछ मजदूर इन बोरियों को उतारने का काम कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद यह तेजी से चर्चा का विषय बन गया और स्थानीय लोगों ने इसे लेकर कई सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि 108 एम्बुलेंस के पायलट ही प्याज ढोने का काम कर रहे थे। यह पहली बार था जब एम्बुलेंस का इस तरह से दुरुपयोग होने का मामला सामने आया है। हालांकि, वीडियो की सही स्थिति और समय की पुष्टि नहीं हो पाई है।

पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब एम्बुलेंस का गलत इस्तेमाल हुआ हो। इससे पहले भी कई जिलों में एम्बुलेंस का उपयोग यात्रियों को ढोने या निजी सामान लाने-ले जाने के लिए किया गया है, लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई की खबर सामने नहीं आई। इस तरह के दुरुपयोग से आम लोग चिंतित हैं और सवाल उठा रहे हैं कि अगर एम्बुलेंस सेवाओं का इस तरह से दुरुपयोग होता रहा, तो जरूरतमंद मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा कैसे मिल पाएगी।

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की प्रतिक्रिया

मुरैना के सिविल सर्जन गजेंद्र तोमर ने इस घटना की जानकारी होने से इनकार किया और कहा कि वे मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगे। वहीं मुरैना के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) पद्मेश उपाध्याय ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सुशील कुमार कार्गो ने भी कहा कि जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने पाया कि एम्बुलेंस 108 न होकर प्राइवेट थी, लेकिन वह इस मामले की जांच कर रहे हैं और अगर जांच में कुछ भी गलत पाया गया, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल, यूजर्स ने जया बच्चन का उड़ाया मजाक…! 

संबंधित खबरें...

Back to top button