
एक्ट्रेस जरीन खान अक्सर फिटनेस को लेकर अपने वीडियो शेयर करती हैं लेकिन मंगलवार को जरीन ने शिकारा में बैठे मौसम का लुत्फ उठाते फोटोज व वीडियोज शेयर किए जिसमें वे झील के सौंदर्य को निहार रही हैं। 5 घंटे में उनकी तस्वीरों को 55 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले। हाल में एक इंटरव्यू ने जरीन ने बताया कि उन्हें वीर फिल्म के दौरान वजन को लेकर ट्रोल किया गया था लेकिन यह वजन उन्होंने फिल्म के लिए ही बढ़ाया था।