राष्ट्रीय

जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, बोले- अब देशहित में फैसला नहीं लेती पार्टी

कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। शेरगिल ने पत्र के जरिए अपना इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया है।

उन्होंने पत्र लिखा- मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।

इस्तीफा देने का बताया कारण

इस्तीफे देने का कारण बताते हुए शेरगिल ने मीडिया से कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के निर्णय जनहित में नहीं कुछ लोगों के हित में निर्णयलिए जा रहे हैं। वास्तविकता से मुंह मोड़ा जा रहा है, जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ा जा रहा है। कांग्रेस के जो निर्णय लिए जाते हैं उसमें आपकी काबिलियत, जनता की आवाज, युवाओं की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करके सिर्फ कुछ लोग जो चुनाव भी हार चुके हैं, केवल उनकी ताजपोशी हो रही है। बता दें कि शेरगिल पेशे से वकील हैं और कांग्रेस के युवा नेताओं में प्रमुख लोगों में से एक थे। वह पंजाब का रहने वाले हैं।

गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने दिया था इस्तीफा

इससे पहले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए गठित संचालन समिति से इस्तीफा दिया था। आनंद शर्मा को हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े नेताओं में माना जाता है। उन्होंने अपने पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष को बताया है कि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है, क्योंकि उन्हें पार्टी की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया गया।

ये भी पढ़ें: AAP सरकार का बड़ा आरोप: 4 विधायकों को भाजपा ने दिया 20 करोड़ का ऑफर, संजय सिंह बोले- ये केजरीवाल के सिपाही हैं

आनंद शर्मा से पहले गुलाम नबी आजाद ने भी इस्तीफा दे दिया था। जम्मू-कश्मीर प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने यह इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बताया गया कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने यह इस्तीफा दिया है लेकिन चर्चा यह भी रही कि वह पार्टी के फैसलों से खुश नहीं थे।

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI टीम, दिल्ली के डिप्टी सीएम बोले- स्वागत है… हम कट्टर ईमानदार हैं

संबंधित खबरें...

Back to top button