ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लायंस क्लब भोपाल मैजेस्टिक का कैंसर जागरुकता अभियान

नुक्कड़ नाटक के मंचन से शहर की जनता को किया जागरुक

भोपाल। लायंस क्लब भोपाल मैजेस्टिक की और से शहर में 2 दिवसीय कैंसर जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रसायन विभाग के छात्रों ने नुक्क्ड़ नाटक का मंचन किया। नाटक के द्वारा शहर की आम जनता को कैंसर के प्रति जागरुक किया गया। क्लब ऐसी सामाजिक गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित करता है। लायंस क्लब का यह अभियान विशेष रूप से बच्चों के कैंसर पर केंद्रित था।

नाटक का मंचन पहले दिन बुधवार को शहर के व्यस्त इलाके न्यू मार्केट स्थित टॉप & टाउन  और आज शाहपुरा मनीषा मार्केट स्थित टॉप & टाउन के सामने किया गया। लोगों को यह नाटक खूब पसंद आया।

इस दौरान एक्सीलेंस कॉलेज के छात्र विभागाध्यक्ष और लायंस इंटरनेशनल के विभिन्न क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री सुश्री अलका विजय, एम के जैन, रीता दलेला, अंशुसिह, अनिता मिश्रा, रेनु नायक, सीमा सक्सेना, ज्वाईन्ट कोऑर्डिनेटर पीडियाट्रिक्स कैंसर भोपाल संध्या शर्मा, रचना चौबे, उमाजी, सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। नाटक के मंचन के जरिए कैंसर रोग क्या है, कारण, इसके शुरुआती लक्षण और पहचान सहित उसके उपचार पर प्रकाश डाला गया। साथ  ही जनता के बीच प्रचार- प्रसार  संबंधी  पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया।

ये भी पढ़ेें-मप्र के 20 जिलों के 56 प्रोजेक्ट में होगा निवेश, 17 हजार को मिलेगा रोजगार

संबंधित खबरें...

Back to top button