
एंटरटेनमेंट डेस्क। आज रणबीर कपूर अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। मेकर्स ने रणबीर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का दमदार टीजर रिलीज कर शानदार गिफ्ट दिया है। उन्हें एक्टर के तौर पर काम करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ब्लैक’ से की और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। रणबीर की संजू और ब्राह्मास्त्र जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तारीफें लूटीं।
मां और आलिया ने राहा के पापा (रणबीर) को किया विश
आलिया भट्ट और मां नीतू कपूर ने आधी रात को बर्थडे विश किया और स्पेशल केक काटा। यह केक रणबीर के लिए बेहद खास है, जिस पर लिखा था हैप्पी बर्थडे राहा के पापा। बेटी राहा से जुड़ा केक रणबीर को बेहद पसन्द आया। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। एक ओर फोटो है जिसमें लिखा है- हैप्पी बर्थडे। इस स्पेशल इंसान के लिए मैं हमेशा आभार महसूस करती हूं।

आलिया ने अनसीन फोटोज की शेयर
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनदेखी फोटोज शेयर कर रणबीर को बर्थडे विश किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे प्यार, मेरे बेस्ट फ्रेंड और वो जगह जो मुझे सबसे ज्यादा खुशी देती है। तुम मेरे बराबर में बैठे अपने सीक्रेट अकाउंट से इस कैप्शन को पढ़ रहे होंगे। मैं बस ये कहना चाहती हूं कि हैप्पी बर्थडे बेबी। इसे पूरी तरह से मैजिकल बना दो। रणबीर की बहन ने भी किया बर्थडे विश।

इन एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं रणबीर
रणबीर अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ग्लैमर दुनिया की कई एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, नरगिस फाखरी जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं। इसके अलावा रणबीर, इमरान खान की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक खान को भी लेकर चर्चा में रहे थे।
(इनपुट- विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट का एक्शन अवतार! थ्रिलर फिल्म ‘Jigra’ का टीजर हुआ रिलीज; जानें कब देख सकेंगे मूवी