इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला, IPS अफसर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का तबादला; विवाद में उलझे बीजेपी-कांग्रेस

भोपाल/इंदौर। इंदौर के पलासिया क्षेत्र में 15 जून की शाम पुलिस द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ किए गए लाठीचार्ज के मामले में राज्य सरकार द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। IPS अफसर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का तबादला कर दिया गया। धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को DCP इंदौर से हटाकर पुलिस अकादमी इंदौर का सेनानी बनाया गया है।

लाठी चली बजरंग दल पर, विवाद में उलझे बीजेपी-कांग्रेस

इंदौर में पलासिया थाने के बाहर कल देर रात बजरंग दल पर बर्बर तरीके से किए गए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी ने भी पुलिस के आला अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। मामला इंदौर से लेकर भोपाल और दिल्ली के सियासी गलियारों में गूंज रहा था, लिहाजा होम मिनिस्टर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सुबह ही इस मामले को लेकर साफ कर दिया था कि दोषी अफसरों पर भी गाज गिरेगी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस घटना को लेकर साफ कहा कि बजरंगियों के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्च हुआ है और इसमें जो भी दोषी अधिकारी होंगे, वो नहीं बच पाएंगे। इधर, कांग्रेस को इस घटना के बाद बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। तंज कसते हुए कांग्रेस अब दावा कर रही है कि बीजेपी के राज में हिंदुत्व की बात करने वाले ही सुरक्षित नहीं है।

क्या है मामला ?

गुरुवार देर शाम (15 जून 2023) बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पलासिया थाने का घेराव करने के अलावा कई मामलों को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचना था, जहां पर शाम 6:00 बजे का वक्त तय हुआ था। पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पलासिया चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। विवाद बढ़ता देख तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। इस दौरान नारेबाजी कर रहे बजरंगियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। लाठीचार्ज के बाद इलाके में लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए दूसरे थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया था।

ये भी पढ़ें- इंदौर से दिल्ली तक मचा हड़कंप! बजरंग दल पर लाठीचार्ज के बाद टीआई लाइन अटैच, भोपाल से ADG स्तर के अफसर जाकर करेंगे जांच; होम मिनिस्टर ने दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- इंदौर : पलासिया थाने के बाहर हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज; एक कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज होने का विरोध करने पहुंचे थे, देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button