ताजा खबरराष्ट्रीय

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ का आज 8वां दिन, अब तक 8.3 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी; आग की मजिस्ट्रेट जांच शुरू

प्रयागराज। महाकुंभ का आज 8वां दिन है। महाकुंभ में अब तक 8.3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। एक दिन पहले 19 जनवरी को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी, जिससे 200 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पांच किलोमीटर दूर से यह नजारा साफ दिख रहा था। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद आग फैली और देखते ही देखते विकराल हो गई। आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच गीताप्रेस के शिविर में लगी थी। आग के कारणों की जांच मजिस्ट्रेट ने शुरू कर दी है।

धीरेंद्र शास्त्री बोले- REEL के लिए न जाएं

महाकुंभ में रील बनाकर वायरल करने को लेकर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, महाकुंभ अपने मुख्य मकसद से भटक रहा है। वहां रील नहीं रियल होना चाहिए, इस बात पर बहस होनी चाहिए कि देश कैसे हिंदू राष्ट्र बनेगा।

देखें वीडियो…

योगी ने किया क्षेत्र का दौरा

आग ऐसे समय में लगी जब सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में ही मौजूद थे। इसलिए आग पर काबू पाने के ठीक बाद वो घटनास्थल पर पहुंच गए। योगी ने घटना के बाद आग की चपेट में आए क्षेत्र का दौरा किया और जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

सेक्टर 19 में लगी थी आग

गौरतलब है कि रविवार शाम करीब चार बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के पांडाल समेत अन्य कुछ पांडालों में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद टेंट में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे टेंट को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद टेंट में रखे कुछ सिलेंडर में ब्लास्ट भी हुआ जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

देखें वीडियो…

लोहे के ब्रिज के नीचे लगी आग

आग सेक्टर 20 की तरफ तेजी से बढ़ रही है। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। आग पर अभी तक काबू नहीं जा सका है। अभी तक लगातार आग भड़क रही है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।  यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी, कई टेंट जलकर हुए राख; आग पर पाया गया काबू, CM योगी ने लिया जायजा

संबंधित खबरें...

Back to top button