नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के डेली मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बुधवार को 22 हजार 431 नए केस मिले, 24 हजार 602 लोग ठीक हुए और 318 लोगों की मौत हुई। वहीं केरल में बुधवार को संक्रमण के 12 हजार 616 नए मामले सामने आए है और 134 लोगों की मौत हुई है।
आंकड़ों में कोरोना
अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 38 लाख 94 हजार 312
अब तक हुई मौतें– 4 लाख 49 हजार 856
अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 32 लाख 258
एक्टिव केस की संख्या – 2 लाख 44 हजार 198
#COVID19 Updates 2/3
?India’s Cumulative #COVID19 vaccination Coverage exceeds 92.63 cr
?More than 43.09 Lakh doses administered in the last 24 hours
?Weekly Positivity Rate (1.68%) less than 3% for last 104 days
Read: https://t.co/Wvd4ayD1IC pic.twitter.com/Qd3JvCHMt6
— PIB India (@PIB_India) October 7, 2021
वैक्सीनेशन अपडेट
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है। बुधवार को देश में वैक्सीन की 43 लाख 9 हजार 525 डोज दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 92 करोड़ 63 लाख 68 हजार 608 हो गया है।
कितने टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 31 हजार 819 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 86 लाख 57 हजार 484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।