ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी में हादसा : श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटा, 3 की मौत, दो दर्जन घायल; सत्संग में शामिल होकर जा रहे थे ग्वालियर

शिवपुरी। जिले में तेज रफ्तार मिनी ट्रक पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। श्रद्धालुओं सत्संग में शामिल होकर बैतूल से ग्वालियर लौट रहे थे। तभी बुधवार देर रात 2.30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के परमजीत ढाबे के पास फोरलेन हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

ट्रक में पार्टीशन कर श्रद्धालुओं को बिठाया

जानकारी के अनुसार, सत्संग में शामिल होकर बैतूल से ग्वालियर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक कोतवाली थाना क्षेत्र के परमजीत ढाबा के पास फोरलेन हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। करीब दो दर्जन लोग इस सड़क हादसे में घायल हुए है। इस मिनी ट्रक में पार्टीशन कर श्रद्धालुओं को ठूंस-ठूंस कर बिठाया था जिनमें महिला-पुरुष, बुजुर्ग सहित बच्चे भी शामिल हैं। इसमें 35 लोग सवार थे।

ट्रक के ड्राइवर ने बताया कैसे हुआ हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किसी तरह अस्पताल भिजवाया। ट्रक के ड्राइवर के अनुसार, बुधवार रात 2:30 से 3 बजे के लगभग सिंह निवास गांव के पास से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने ओवरटेक करते वक्त हमारे मिनी ट्रक में कट मार दिया। जिससे मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

इस हादसे में गंगा सिंह नरवरिया (65) निवासी वक्सीपुर जिला भिंड, भंवर सिंह (65) वर्ष निवासी ड़ोंगरपुरा जिला भिंड और राम सिंह कुशवाह (70) निवासी ग्राम वनबार थाना चिनोर जिला ग्वालियर की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : बेसमेंट में खड़ी XUV कार में लगी आग, जलकर खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button