ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Ayodhya Ram Mandir : अमिताभ बच्चन बनाएंगे राम की नगरी में नया आशियाना, अयोध्या में खरीदा 14.5 करोड़ का प्लॉट

मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार और प्रयागराज में जन्मे अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में प्लॉट खरीदा है। मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के 7 स्टार मिक्सड यूज इन्क्लेव ‘द सरयू’ में उन्होंने 14 करोड़ 50 लाख रूपए की कीमत का 10 हजार वर्गफीट का प्लॉट लिया है। यह सेवन स्टार प्रोजेक्ट अय़ोध्या के राम मंदिर से महज 15 मिनट की दूरी पर है।

51 एकड़ में फैला है ‘द सरयू’

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अयोधिया का सबसे महंगा और पॉश प्रोजेक्ट है, जिसे देश-विदेश के धनाड्य वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। 51 एकड़ में फैले ‘द सरयू’ में अमिताभ ने 10 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट इसी मकसद से लिया है कि वे अपने लिए एक घर यहां भी बनाएंगे। “द सरयू” नाम के इस प्रोजेक्ट का विधिवत आरंभ भी 22 जनवरी को ही होगा, जिस दिन आयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने जा रही है।

यह प्रोजेक्ट राम मंदिर से 15 मिनट और अयोध्या एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर है।

बिग बी बनाएंगे राम की नगरी में आशियाना

इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट के बाद से लगातार अमिताभ बच्चन सुर्खियों में हैं। रामलला की नगरी में किए इस भारी-भरकम निवेश को लेकर अमिताभ ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में दावा किया कि वे अयोध्या में ‘द सरयू’ के साथ इस नए सफर को शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। अमिताभ ने दावा किया कि यह शहर उनके दिल के बेहद करीब है और इसकी वजह अयोध्या की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि है। बिग बी ने दावा किया है कि इस शहर से भावनात्मक संबंध होने के कारण बनाया वे इस ग्लोबल स्प्रिचुअल कैपिटल में अपना घर बनाने के लिए काफी रोमांचित हैं।

इसी द सरयू प्रोजेक्ट में अमिताभ ने किया है इन्वेस्ट।

राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर है प्रोजेक्ट द सरयू

अमिताभ द्वारा प्लॉट खरीदने के बाद द सरयू प्रोजेक्ट कंपनी भी काफी खुश नजर आ रही है। कंपनी ने इसे अपने लिए माइलस्टोन बताते हुए उन्हे इस ‘द सरयू’ में फर्स्ट सिटीजन का दर्जा दिया है। वैसे अमिताभ द्वारा इस प्रोजेक्ट में निवेश के बाद ये तय माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस प्रोजेक्ट में बिकने वाले प्लॉट्स और मकानों की कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। यह प्रोजेक्ट राम मंदिर से 15 मिनट और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर है।

बाराबंकी में भी खरीदी थी जमीन, तब हुआ था विवाद

इससे पहले अमिताभ ने यूपी के ही बाराबंकी के दौलतपुर गांव में ढाई बीघा खेती की जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर विवाद हुआ था और मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। इसके बाद एक शपथपत्र देकर उन्होंने इस जमीन से अपना दावा छोड़ दिया था। इस विवाद में एक शख्स ने अदालत में अमिताभ बच्चन के खिलाफ फौजदारी मुकदमा दायर किया था। उसने आरोप लगाया गया था कि चकबंदी कर्मचारियों से मिलकर बिग बी ने दौलतपुर गांव सभा की जमीन को ही अपने नाम करा लिया था। इसी गांव में अमिताभ बच्चन ने 2008 में ऐश्वर्या राय डिग्री कॉलेज की नींव रखी थी।

ये भी पढ़ें-Ram Mandir : राम लला की नई मूर्ति का हुआ चयन, गर्भगृह में होगी स्थापित; अरुण योगीराज ने बनाई प्रतिमा

संबंधित खबरें...

Back to top button