
वालपराइसो। अमेरिका के इंडियाना में 10 साल के बच्चे की मौत मां के उसके ऊपर बैठने से हो गई। डकोटा लेवी स्टीवंस की मां जेनिफर ली विल्सन (48) का वजन 154 किलो है। महिला को कई मिनट तक बच्चे के ऊपर बैठने से उसकी मौत का दोषी बताते हुए 6 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई, जिसमें 1 वर्ष की सजा परिवीक्षा पर काटनी होगी। यह घटना वालपराइसो शहर में पिछले साल 25 अप्रैल को हुई थी। हालांकि कोर्ट ने सजा अब सुनाई है।
पड़ोसी के घर से लाई थी मां
जानकारी के अनुसार डकोटा मां से बुरा व्यवहार कर पड़ोसी के घर भाग गया था। विल्सन उसे घर लेकर आई, तभी डकोटा ने खुद को जमीन पर गिरा लिया। विल्सन बच्चे को काबू करने उसके पेट पर कुछ देर बैठ गई, जिससे उसकी सांस रुक गई और बच्चे ने दम तोड़ दिया था।