ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों के वाहन को उड़ाया, 8 जवान शहीद और एक ड्राइवर की मौत

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। जवानों को लेकर जा रही गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ा दिया। इस हमले में 8 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है और एक ड्राइवर की मौत हो गई है। अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद जवान लौट रहे थे। सोमवार दोपहर की यह घटना बताई जा रही है। बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।

जॉइंट ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान

बस्तर रेंज आईजी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। तभी दोपहर करीब सवा 2 बजे गांव अंबेली के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास आकर विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।

नक्सलियों ने प्लांट किया था 50 किलो RDX

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने 50 किलो RDX प्लांट किया था। हमला इतना खौफनाक था कि विस्फोट वाली जगह एक बड़ा गड्ढा हो गया। सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का हमला ऐसे समय में हुआ है जब सेना का एंटी-नक्सली ऑपरेशन चल रहा है।

वहीं, शनिवार देर रात अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गया। जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों को भी मार गिराया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button