
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद तेज रफ्तार स्कूल वैन पलट गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। जिसमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी बच्चों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के बागचीनी चौखट्टा पर पॉपुलर नाम से एक प्राइवेट स्कूल है। आज सुबह स्कूल की वैन अलग-अलग गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान रास्ते में सड़क किनारे एक ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को खड़ा कर उसमें कुछ सामान लोड कर रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार स्कूल वैन ट्रैक्टर से टकराने के बाद खंती में पलट गई।
ये भी पढ़ें- भिंड में छात्रों से भरी स्कूल वैन पलटी, हादसे में 6 बच्चे गंभीर घायल; गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई
हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने वैन से सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया। बता दें कि सभी घायल बच्चे नाहर दौगी गांव के निवासी हैं।
ये भी पढ़ें- मुरैना में बोलेरो से टकराई तेज रफ्तार बस, एक व्यक्ति की मौत; 8 घायल
स्कूल वैन और ट्रैक्टर जब्त
पुलिस ने स्कूल वैन और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। टीआई जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।