क्रिकेटखेलताजा खबर

बटलर के नाबाद शतक से राजस्थान ने बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया

आईपीएल : चारों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा राजस्थान

जयपुर। छक्के के साथ अपना शतक पूरा करके फॉर्म में लौटे जोस बटलर ने विराट कोहली के शतक को बेनूर कर दिया और राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। रॉयल्स ने अब तक चार मैच खेले और चारों जीतकर शीर्ष पर है। वहीं आरसीबी लगातार तीसरी हार के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई है। कोहली ने अकेले किला लड़ाते हुए आईपीएल में रिकॉर्ड आठवां शतक जमाया लेकिन उनकी टीम तीन विकेट पर 183 रन ही बना सकी।

अपना सौवां आईपीएल मैच खेल रहे बटलर ने यादगार पारी खेलकर आरसीबी के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पिछली तीन पारियों में नाकाम रहे बटलर ने पांच गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर कैमरन ग्रीन को डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर छक्का लगाकर टूर्नामेंट में अपना छठा शतक भी पूरा किया। अपनी 58 गेंद की पारी में उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान संजू सैमसन ने बटलर का बखूबी साथ निभाते हुए 148 रन की साझेदारी की। सैमसन ने 42 गेंद में 69 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

आईपीएल का पहला शतक कोहली के नाम, सर्वाधिक रन भी

विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन का अपना पहला शतक जड़ दिया। कोहली इस सीजन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने। कोहली के आईपीएल कॅरियर का यह आठवां शतक है। कोहली ने 67 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में सिर्फ 5 पारियों में 316 रन बनाकर कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button