
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर हमला हुआ। कई गाड़ियों को शीशे टूट गए। इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा- इस प्रकार का कृत्य भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहा है। ये हमला स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर नहीं, लोकतंत्र की हत्या करने के लिए किया गया है।
बीजेपी पर लगाया आरोप
स्वामी प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा- निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों द्वारा मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़फोड़ व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करना भाजपा की हताशा का प्रतीक है। मैं घोर निंदा करता हूं, लोकतंत्र को लाठी-डंडे कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता।
इस दौरान हुई घटना
कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर हुए पथराव में करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे फूट गए। इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थक पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने जा रहे थे। बता दें कि ये घटना खलवा पट्टी गांव में हुई। घटना के बाद से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
ये भी पढ़ें : अनंतनाग के अस्पताल में सिलेंडर फटने से हादसा, 2 बच्चों समेत 11 लोग घायल