
सागर। जिले के बीना चौकी प्रभारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक्सीडेंट के मामले में जब्त बस को छुड़वाने के एवज में एसआई पियूष साहू ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सागर लोकायुक्त टीम ने आरोपी चौकी प्रभारी को एक होटल में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।
क्या है मामला ?
सागर लोकायुक्त के अनुसार, आवेदक ईशान साहू उर्फ गोलू (38) ने लोकायुक्त कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत की थी। आवेदन में बताया कि बीना चौकी प्रभारी एसआई पियूष साहू दुर्घटना के मामले में जब्त बस को छुड़ाने के एवज में 30 हजार की रिश्वत मांगी है। मामले को संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त अधिकारियों ने कार्रवाई की।
होटल में रंगे हाथों दबोचा
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के उपरांत मंगलवार को बीना के एक होटल में नई बस्ती चौकी प्रभारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप कार्रवाई में निरीक्षक केपीएस बेन और ट्रेप दल सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बीएम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा वर्मा सहित अन्य टीम मौजूद थी।
ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर नगर निगम घोटाले के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता, वॉटर कैनन से खदेड़ा