भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में MIC की बैठक : तहबाजारी खत्म और पार्किंग फ्री करने का लिया फैसला; छोटे दुकानदारों से रोज नहीं वसूलेंगे शुल्क

भोपाल। राजधानी के आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय में गुरुवार को एमआईसी की बैठक हुई। जिसमें दो बड़े फैसले लिए गए। शहर में तहबाजारी खत्म कर दी गई। मल्टी पार्किंग को छोड़कर बाकी पार्किंग फ्री कर दी गई है। ये बैठक में महापौर मालती राय, कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी समेत एमआईसी मेंबर की मौजूदगी में हुई।

साल में एक बार ही चुकाना होगा शुल्क

एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) सदस्य राजेश हिंगोरानी के पास ठेकेदारों द्वारा अवैध और मनमर्जी से तहबाजारी वसूलने की शिकायतें आई थीं। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों के पास भी शिकायत आई। छोटे दुकानदार, फल-सब्जी के ठेले या दुकान लगाने वालों से रोज 20 से 40 रुपए वसूलने का मुद्दा एमआईसी की बैठक में आया। इसके बाद तहबाजारी खत्म करने का फैसला लिया गया। अब साल में सिर्फ एक बार ही तहबाजारी के रूप में शुल्क निगम को चुकाना पड़ेगा।

छोटे दुकानदारों को इतने रुपए चुकाने होंगे

बैठक में फैसला लिया गया है कि छोटे दुकानदारों को नवंबर से मार्च तक 500 रुपए ही देने होंगे। अप्रैल से एक साल के लिए एक हजार रुपए शुल्क लगेगा। इससे दुकानदारों को हर दिन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए निगम कार्ड भी बनाएगा। इससे अवैध और मनमर्जी तरीके से दुकानदारों से पैसा वसूलने वालों पर लगाम लगेगी।

ये भी पढ़ें: MP करेगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की मेजबानी, 7 हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग; इन शहरों में होंगे आयोजन

पार्किंग रहेगी फ्री

शहर में संचालित एवं नई प्रस्तावित सभी मल्टीलेवल पार्किंग एवं प्रीमियम पार्किंग को छोड़कर वर्तमान एवं नई प्रस्तावित समस्त ऑनस्ट्रीट/ऑफस्ट्रीट पार्किंग फ्री कर दी गई है। फ्री पार्किंग की सुविधा निगम द्वारा नि:शुल्क घोषित पार्किंग स्थलों पर ही उपलब्ध रहेगी। यानी, न्यू मार्केट, 10 नंबर, बैरागढ़ समेत अन्य मार्केट में लगने वाली पार्किंग के लोगों को रुपए नहीं देने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: भोपाल में सफाईकर्मियों का ‘चरण वंदन’ : मंत्री-विधायक ने पखारे पांव, तिलक लगाकर किया सम्मान; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button