ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : हाईवे पर केमिकल से भरे ट्रक में लगी आग, दूर तक नजर आया धुएं का गुबार; ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक चलते हुए ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में केमिकल भरा होने के कारण कुछ ही मिनट में पूरा ट्रक स्वाहा हो गया। केमिकल के कारण दूर तक धुएं का गुबार नजर आया। वहीं ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रक में आग टायर बर्स्ट होने के कारण लगी।

केमिकल लेकर मालनपुर आ रहा था ट्रक

जानकारी के मुताबिक, मंदसौर के रहने वाले ड्राइवर महिपाल सिंह दो दिन पहले गुजरात से ट्रक क्रमांक आरजे 27 जीबी 0175 में केमिकल भरकर ग्वालियर के पास मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान शनिवार को शिवपुरी से होते हुए ग्वालियर की सीमा में प्रवेश हुए मोहना क्षेत्र में ट्रक की रफ्तार अधिक होने पर अचानक टायर बर्स्ट हो गया।

इसके चलते ट्रक सड़क पर रगड़ते हुए एक तरफ झुक गया और आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही फैल गई, ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। राहगीरों की मदद से फायर बिग्रेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

केमिकल के कारण दूर तक नजर आया धुएं का गुबार।

फायर बिग्रेड ने 3 घंटे में पाया आग पर काबू

पुलिस ने कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया। वहीं फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू किए। दमकल दस्ते ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक आग में पूरा ट्रक और केमिकल जल चुका था। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर ने इतना ही बताया है कि वह गुजरात से ट्रक लेकर मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया जा रहा था। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया

ये भी पढ़ें: ग्वालियर : VIDEO में देखें चंद सेकंड में धराशायी हुआ भवन, एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बना रहा था खतरा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button