
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। इसके साथ ही आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। मायावती ने इस बदलाव के साथ अपने उत्तराधिकार को लेकर भी स्पष्ट संदेश दिया है कि उनकी आखिरी सांस तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।
आकाश आनंद की विदाई, आनंद कुमार की एंट्री
बसपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को भी इस पद की जिम्मेदारी दी गई है।आकाश आनंद को कुछ समय पहले बसपा का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था और उन्हें मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन अब इस फैसले के बाद यह अटकलें खत्म हो गई हैं।
उत्तराधिकार पर मायावती का बड़ा बयान
मायावती ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके जीते जी और आखिरी सांस तक बसपा में उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि उनके लिए पार्टी और आंदोलन पहले है, जबकि पारिवारिक रिश्ते और अन्य सभी चीजें बाद में आती हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करती रहेंगी।
परिवार को राजनीति से दूर रखने का निर्णय
मायावती ने यह भी ऐलान किया कि अब उनके भाई आनंद कुमार के बच्चों की शादी किसी भी राजनीतिक परिवार में नहीं होगी। इससे साफ संकेत मिलता है कि वह अपने परिवार को पार्टी और राजनीति से पूरी तरह अलग रखना चाहती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मायावती ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पद से हटा दिया था।
ये भी पढ़ें- IND VS NZ : वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का एक और बड़ा मुकाम, 300 मैच खेलने वाले सातवें भारतीय बने
One Comment