क्रिकेटखेलताजा खबर

ICC TEAM RANKING : वेल डन टीम इंडिया, टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में हुई NO.1

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया को धर्मशाला में गुरूवार को ढाई दिन में ही इंग्लैंड को 1 पारी और 64 रनों के विशाल अंतर से हराने का बड़ा इनाम मिला है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से एकतरफा जीत हासिल करने के बाद अब दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन की पोजीशन हासिल करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है।

दिसंबर में भी हुआ था ऐसा

इससे पहले दिसंबर 2023 में भी टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में नंबर वन की पोजिशन हासिल की थी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दिसंबर में टेस्ट और टी20 में टीम इंडिया पहले नंबर पर थी। इसके बाद वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल कर लिया था। हालांकि, वनडे सीरीज के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, जिसके बाद भारत को टेस्ट में अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा था। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने भारत की नंबर-1 पोजिशन छीन ली थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला टेस्ट में लगातार चार जीत के बाद टीम इंडिया फिर टेस्ट में नंबर-1 टीम बन गई है। इस तरह लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद भारत तीनों प्रारूप में फिर से बादशाह बन गया है।

देखिए पॉइंट्स टेबल

ICC ने रविवार को अपडेट में बताय़ा है कि हैदराबाद में पहला टेस्ट महज 28 रन के छोटे से अंतर से हारने के बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की और विरोधी इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 4 टेस्ट मैच जीते। विशाखुट्टनम, राजकोट, रांची और अब धर्मशाला में जीत से टीम ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर वापसी की है। टीम के अब टेस्ट रैंकिंग तालिका में 122 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 117 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 111 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test : भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया, सीरीज 4-1 से जीती; 100वें टेस्ट में चमके अश्विन, गिल-रोहित की सेंचुरी

संबंधित खबरें...

Back to top button