क्रिकेटखेल

Asia Cup 2022 : एशिया कप का शेड्यूल जारी, 28 अगस्त को Ind-Pak का मुकाबला

लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। वहीं, 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें पहले एशिया कप श्रीलंका में आयोजित होना था, लेकिन वहां के हालातों को देखते हुए इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया गया है।

जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट कर  एशिया कप 2022 के शेड्यूल की जानकारी दी है। जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। एशिया कप का 15वां सीजन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा

ये भी पढ़ें- Asia Cup Hockey 2022 : टीम इंडिया ने जापान को 2-1 से दी मात, लीग की हार का लिया बदला

एशिया कप में सबसे कामयाब है टीम इंडिया

एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन जबर्दस्त है। भारतीय टीम 7 बार एशिया कप जीत चुकी है। जबकि, पाकिस्तान ने दो ही बार एशिया कप जीता है। पाकिस्तान ने आखिरी बार एशिया कप 2012 में जीता था। श्रीलंका ने चार बार इस टूर्नामेंट को जीता है।

एशिया कप में भारत है पाकिस्तान पर भारी

आईसीसी टूर्नामेंट्स की तरह एशिया कप में भी भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी है। एशिया कप के वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को पस्त किया है। टी20 फॉर्मेट की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उसने एक मैच खेला और उसमें टीम इंडिया को जीत मिली। जबकि, वनडे फॉर्मेट में भारत ने 13 में से 7 मैच जीते। यूएई की धरती पर एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 में से 3 मैचों में शिकस्त दी है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button