राष्ट्रीय

केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म! वेतन में 20 हजार तक की वृद्धि होगी

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनर के लिए महंगाई राहत बढ़ाने के बाद अब एक और भत्ते का लाभ देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- पंजाब में दर्दनाक हादसा : आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल

गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों को सालाना वेतन में 20 हजार तक की वृद्धि होगी। इस मामले में गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि, नवनियुक्त अधिकारी और कर्मचारी वर्ग को जुलाई के महीने में वेतन के साथ ये भत्ता कर्मचारियों के खाते में भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, तस्वीरें शेयर कर CM मान से बोले- वो तुम्हें भी देगा धोखा…

ऐसे जमा किया जाएगा वेतन

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अधोहस्ताक्षरी को पोशाक भत्ता प्रदान करने के संबंध में वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन का भी संदर्भ दिया गया है। इसके तहत अधिकारियों के लिए 20 हजार प्रति वर्ष और अधिकारी रैंक से नीचे के कार्मिक के लिए 10 हजार प्रति वर्ष जुलाई के महीने में कर्मचारी के वेतन में सीधे एक बार जमा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा- बनाए रखें यथास्थिति; अब कल होगी सुनवाई

पोशाक भत्ते का भुगतान कब किया जाएगा ?

आम तौर पर पोशाक भत्ते का भुगतान जुलाई माह में ही किया जाएगा। बता दें कि, पिछले कैलेंडर वर्ष के जुलाई से दिसंबर के दौरान सेवा में शामिल होने वाले कर्मचारियों को अगले कैलेंडर वर्ष में फुल ड्रेस अलाउंस मिलेगा। वहीं दिसंबर के बाद ज्वाइन करने वालों को साल के जुलाई में ड्रेस अलाउंस का आधा हिस्सा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- लौट रहा पाबंदियों का दौर: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना; जानें स्कूल खुले रहेंगे या होंगे बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button