ताजा खबरराष्ट्रीय

लोको पायलट की लापरवाही! बिना ड्राइवर के जम्मू से पंजाब पहुंची ट्रेन… 84 किलोमीटर का तय किया सफर, रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप; जांच के आदेश जारी

पठानकोट। जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर चल पड़ी। जिसके बाद बिना ड्राइवर के ट्रेन करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही। जम्मू से चली इस ट्रेन को कड़ी मशक्कत के बाद पंजाब में रोका गया। देखें VIDEO…

84 किलोमीटर तक का तय किया सफर

घटना रविवार सुबह करीब 7:10 बजे की बताई जा रही है। यहां जम्मू-कश्मीर के कठुआ में ट्रेन ड्राइवर ने मालगाड़ी संख्या 14806R को रोका और उतरकर चाय पीने चला गया। इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी। ढलान होने के कारण ट्रेन स्पीड पकड़कर दौड़ने लगी। जिसके बाद ट्रेन 84 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर को चलती रही।

video of train runs without locopilot from jammu to punjab

कड़ी मशक्कत के बाद रुकी मालगाड़ी

ट्रेन के अपने आप चलने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों की टेंशन बढ़ गई और ट्रेन को रोकने के उपाय ढूंढने लगे। अधिकारियों ने इसे पहले पठानकोट में रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। एहतियात बरतने के लिए पठानकोट रेलवे स्टेशन पर लाइन को जल्दी से क्लीयर किया गया। इसके अलावा पठानकोट को जाने वाली सभी ट्रेनों को रोका गया और रूट को भी डायवर्ट किया गया। मालगाड़ी को मुकेरियां के पास भी रोकने की कोशिश की गई लेकिन, यहां भी सफलता नहीं मिली। इसी के साथ ट्रेन को रोकने के लिए रिकवरी इंजन भेजा गया था।

जम्मू से चली ट्रेन पंजाब में रुकी

हालांकि, बड़ी जद्दोजहद के बाद अधिकारियों ने मालगाड़ी को रोकने में सफलता हासिल की। ऊंची बस्सी के पास ट्रेन के रुकने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी और उसका इंजन चालू था। ड्राइवर के नीचे आने के बाद मालगाड़ी दौड़ने लगी।

डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर ने बताई ट्रेन की स्पीड

जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने बताया कि, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि ट्रेन 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी।

ये भी पढ़ें – VIDEO : नासिक में डॉक्टर पर धारदार हथियार से हमला, हमलावर ने गले पर किए 18 वार; CCTV फुटेज वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button