ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में कुत्तों का आतंक : डेढ़ साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला, डीजे के शोर ने दबा दी मासूम की चीख

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में शनिवार रात आवारा कुत्तों ने दिव्यांशी नामक डेढ़ साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला। कुत्तों के हमले से जब तक लोग और परिवार वाले उसे बचा पाते तब तक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई थी। घायल बच्ची को तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

लहूलुहान हालत में मिली बच्ची

डेढ़ साल की मृत बच्ची दीवांशी अपने परिवार के साथ तुगलक लेन के चमन घाट इलाके में रहती थी। उसके पिता राहुल कपड़े प्रेस करने का काम करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि, इलाके में काफी कुत्ते घूमते रहते हैं। इन्हें एक महिला रोजाना खाना देने आती है। रात में कुत्ते राहुल के घर के आस-पास घूम रहे थे। परिवार वाले रात में खाना खाकर टहलने निकले। उन लोगों ने बच्ची को नहीं देखा। काफी तलाश करने के बाद बच्ची घर से कुछ दूर लहूलुहान हालत में मिली।

तीन कुत्ते चबा रहे थे बच्ची का शरीर

स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि, घटनास्थल के पास डीजे का शोर हो रहा था। इसके शोर में बच्ची की चीख किसी को सुनाई नहीं दी। जब घरवालों ने बच्ची को अपने साथ नहीं देखा तो उसे ढूंढने लगे। तब लोगों को बच्ची लहूलुहान हालत में मिली। उस वक्त तीन कुत्ते बच्ची के शरीर को चबा रहे थे।

नहीं बची बच्ची की जान

लोगों ने किसी तरह बच्ची को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों को शांत करवाया। वहीं, परिवार वाले बिना देरी करे बच्ची को सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

dog problem website by government

कुत्तों के काटने की बढ़ती समस्या पर वेबसाइट लांच

लावारिस कुत्तों के काटने की समस्या आए दिन सामने आ रही है। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने एक वेबसाइट www.dogproblem.in लांच की है। इस बेवसाइट के माध्यम से पीड़ित इस अभियान से जुड़ सकेंगे। यह वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जो लावारिस कुत्तों के संबंध में जागरूकता बढ़ाने, उनसे होने वाली समस्याओं को समझने और समाधान प्रस्तुत करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें – लोको पायलट की लापरवाही! बिना ड्राइवर के जम्मू से पंजाब पहुंची ट्रेन… 84 किलोमीटर का तय किया सफर, रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप; जांच के आदेश जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button