अन्यखेल

वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप दूसरी बार स्थगित, अब जुलाई 2023 में होगी, जानें इसकी वजह

वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप को कोविड संक्रमण के चलते मंगलवार को आधिकारिक रूप से दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है। अब यह जापान में 2023 में होगी। विश्व तैराकी की संचालन संस्था फिना ने कहा कि फुकुओका प्रत्येक दो साल में होने वाली चैंपियनशिप की मेजबानी मई की जगह अगले साल 14- 30 जुलाई तक करेगा।

ये भी पढ़ें: भज्जी ने BCCI पर लगाए आरोप: कहा- बोर्ड में नहीं थी पहचान इसलिए नहीं मिली कप्तानी

20वीं वर्षगांठ के जश्न के तौर होना था आयोजन

जापान के इस शहर को शुरुआत में जुलाई 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी, लेकिन स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक के आयोजन के लिए इसे स्थगित करना पड़ा था। फुकुओका ने पहली बार 2001 में विश्व तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी की थी और शुरुआती तारीख पहली बार आयोजन की 20वीं वर्षगांठ के जश्न के तौर पर थी। दूसरी बार विलंब के कारण कतर के दोहा में 2023 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप भी अब दो महीने के विलंब से जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Australian Open 2022: राफेल नडाल ने 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में मेदवेदेव को हराया

संबंधित खबरें...

Back to top button