इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

लड़कियों के कपड़ों को लेकर विजयवर्गीय के बयान का विरोध, इंदौर में महिला कांग्रेस ने फूंका पुतला

भाजपा नेता ने कहा था- लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनती हैं कि सूपर्णखा लगती हैं

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के लड़कियों के कपड़ों को लेकर दिए गए बयान के बाद से कांग्रेस विरोध कर रही है। शनिवार शाम महिला कांग्रेस ने राजवाड़ा पर प्रदर्शन कर विजयवर्गीय का पुतला फूंका। यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंकते कांग्रेसी।

बता दें कि विजयवर्गीय ने कहा था- मैं कभी-कभी देखता हूं, ‘मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए। भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। उन्होंने आगे कहा-  लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि… अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं। उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पनखा लगती हैं।

भाजपा दे रही सफाई

लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने को लेकर दिए गए भाजपा नेता के बयान पर राजनीति तेज होती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधायक कुणाल चौधरी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने इस बयान की निंदा की। उधर, कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने इस पर सफाई भी दी।

संबंधित खबर कैलाश विजयवर्गीय के शूपर्णखा बयान कमलनाथ ने बोला हमला, कहा- BJP ने महिलाओं का अपमान करने की कसम खा ली है

संबंधित खबरें...

Back to top button