जबलपुरमध्य प्रदेश

उपराष्ट्रपति का कल MP दौरा : विशेष विमान से पहुंचेंगे जबलपुर; CM शिवराज करेंगे अगवानी

जबलपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां बलिदान दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति सुबह 10 बजे डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। करीब 6 घंटे जबलपुर में बिताने के बाद शाम 4 बजे उपराष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की पल-पल की निगरानी की जाएगी। उपराष्ट्रपति के आगमन पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से लेकर नगर निगम का अमला भी मुस्तैद है। वहीं कलेक्टर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी किया जा चुका है। वहीं बैठक में उपराष्ट्रपति और उनके कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे पुलिस जवान

इस दौरान डीआईजी आरआरएस परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, छटवीं बटालियन के कमांडेंट रूडोल्फ अलवारेस, एसपी रेल विनायक शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वीवीआईपी मार्ग पर भी सख्त सुरक्षा रखी जाए। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए शहर के पुलिस अधिकारी और जवानों के अलावा पुलिस मुख्यालय से 70 राजपत्रित अधिकारी, अन्य जिलों एवं बटालियन से करीब 2500 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का बल लगाया गया है।

इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम

तंखा मेमोरियल ट्रस्ट की रजत जयंती पर मानस भवन में जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। जहां सुबह 10:50 पर आयोजित इस समारोह में उपराष्ट्रपति हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल पर पहुंचेंगे। माल गोदाम चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर गोंड राजाओं के प्रति श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे इसके बाद वह सीधे वेटरनरी कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, जहां शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस समारोह में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP के कराहल में पीएम मोदी : बोले- जन्मदिन पर मां के पास नहीं जा सका, लेकिन अंचल की लाखों माताएं मुझे आशीष दे रहीं

कार्यक्रम स्थल की जांच की गई

बीडीएस की टीम ने शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों के साथ-साथ उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर सघन जांच की। पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने अधिकारियों को ब्रीफ किया। इसके बाद बीडीएस एवं स्निफर डाग की टीम द्वारा वेटरनरी कॉलेज, शंकर शाह रघुनाथ शाह स्मारक, कल्चुरी होटल, मानस भवन कार्यक्रम स्थल तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, माल, उच्च न्यायालय परिसर सहित अन्य स्थानों पर जांच की गई।

सीएम शिवराज करेंगे अगवानी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कल यानी रविवार 18 सितंबर की सुबह 9 बजे भोपाल से विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह डुमना एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अगवानी करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति के साथ यहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति को विदाई देने के बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: Project Cheetah : संबोधन में बोले PM मोदी- दीदार के लिए रखें धैर्य, बायोडायवर्सिटी में होगी वृद्धि

सांसद राकेश सिंह भी आएंगे

बताया जा रहा है कि लोकसभा के मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह भी आ रहे हैं। उनका 18 सितंबर को सुबह 10 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखढ़ के साथ विशेष विमान से दिल्ली से जबलपुर आगमन होगा। सांसद सिंह यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: 70 साल बाद भारत में चीतों की वापसी, PM मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा… फिर खुद कैमरे से ली तस्वीर

संबंधित खबरें...

Back to top button