भोपालमध्य प्रदेश

5 SP समेत 11 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन; नए साल से लागू होगा आदेश, जानें किसे मिला प्रमोशन

भोपाल। एमपी में 5 एसपी समेत 11 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है। इनमें 8 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के साथ मैट्रिक्स-12 वेतन स्वीकृत हुआ है। शेष 3 अफसरों का वरिष्ठ वेतन मैट्रिक्स 11 स्वीकृत किया गया है। यह आदेश 1 जनवरी 2022 से लागू होगा।

ये भी पढ़ें: पचमढ़ी में सीएम शिवराज ने लगाया लीची का पौधा, बाघों का वीडियो शेयर कर कहा- आप भी आनंद लेने आएं सतपुड़ा-पचमढ़ी

मैट्रिक्स-12 वेतन हुआ स्वीकृत

प्रशासनिक आदेश के अनुसार, बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी, सीधी एसपी पंकज कुमावत और नीमच एसपी सूरज कुमार चौधरी के अलावा पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक संपत उपाध्याय, जबलपुर रेल एसपी विनायक वर्मा, भोपाल रेल एसपी हितेश चौधरी, केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे अजय सिंह और इंदौर में 15वीं वाहिनी में सेनानी यांगचेन डोलकर भुटिया को भी कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के तहत वेतन मैट्रिक्स-12 (78800-209200) स्वीकृत किया गया है।

अगले सत्र में पूरी करनी होगी ट्रेनिंग

विनायक वर्मा को छोड़कर शेष अधिकारियों ने मिड कैरियर ट्रेनिंग फेज-III पूरी नहीं की है। उन्हें अगले सत्र में यह ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। एक अन्य आदेश में बालाघाट जिले में बैहर के एसडीओपी आदित्य मिश्रा, सतना जिले में चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौकसे और जबलपुर जिले में सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी को आईपीएस का वरिष्ठ वेतन (67700-208700) स्वीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री ने जताई आपत्ति; कहा- छत्तीसगढ़ सरकार ने किया इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन

संबंधित खबरें...

Back to top button