राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को करेंगे संबोधित, अमेरिकी दौरे की जानकारी देंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह मन की बात कार्यक्रम का 81वां एपिसोड है। यह कार्यक्रम डीडी चैनलों और आकाशवाणी पर प्रसारित होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शनिवार को ही इस रेडियो कार्यक्रम की जानकारी दी गई। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी आज अमेरिका दौरे, क्वाड और यूएन बैठकों को लेकर देशवासियों को विस्तार से जानकारी दे सकते हैं। प्रधानमंत्री आज ही अपनी तीन दिन अमेरिका यात्रा से वापस लौट रहे हैं।

इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था। अपने भाषण में पीएम ने कोरोना, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और अफगानिस्तान जैसे मुद्दों पर विश्व बिरादरी के सामने भारत की बात रखी थी। न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे।

इससे पहले 29 अगस्त को आयोजित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 80वें एपिसोड को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहार में एक कृषि विज्ञान केंद्र और तमिलनाडु में कांजीरांगल पंचायत के वेस्ट मैनेजमेंट और इस दिशा में उनकी पहल के प्रयासों की सराहना की थी। पीएम का यह कार्यक्रम 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित होता है। इसके अलावा, प्रसार भारती अपने विभिन्न डीडी चैनलों पर इस कार्यक्रम के दृश्य संस्करणों को हिंदी और अन्य भाषाओं में भी प्रसारित करता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button