
मप्र के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को इटारसी में पुलिस आवासों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मेरी लगातार कोशिश है कि हमारे जवानों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवास की व्यवस्था हो जाए। उन्होंने कॉलोनी का नाम भी मां नर्मदा के नाम पर रखने की इच्छा जताई।
ये भी पढ़ें: 50 हजार हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश: सीएम शिवराज बोले- मध्यप्रदेश की धरती पर हर गरीब का होगा पक्का मकान
सर्वसुविधायुक्त आवासों का लोकार्पण
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज इटारसी में GRP व जिला पुलिस बल के जवानों के लिए सर्वसुविधायुक्त 120 आवास गृह व राजपत्रित अधिकारियों के लिए 20 आवासों के साथ कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया। हर समय मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले हमारे पुलिस जवान भी सुविधाओं के अधिकारी हैं। मेरी लगातार कोशिश है कि हमारे अधिक-से-अधिक जवानों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवास की व्यवस्था हो जाए।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन से भारत लौटे 242 भारतीयों में से 2 एमपी के स्टूडेंट्स, बयां किया अपना दर्द, नरोत्तम मिश्रा ने कहीं ये बात
जिले के बाद कॉलोनी का भी होगा …
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम किया जा चुका है। इसी तारतम्य में इटारसी में पुलिस आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासन से नवनिर्मित पुलिस कॉलोनी का नाम नर्मदा मां के नाम पर रखने का आग्रह किया। वहीं इटारसी के जय स्तंभ चौक पर इस आत्मीय स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता और शहर की स्नेही जनता का दिल से आभार।
ये भी पढ़ें: जैन मुनि ने की भविष्यवाणी : जल्द MP के सीएम होंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, समर्थकों की तालियों से गूंज उठा परिसर