क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2025 : 21 मार्च से शुरू होगा IPL का 18वां सीजन, कोलकाता में खेला जाएगा पहला और आखिरी मैच

IPL 2025 : IPL 2025 का पहला और फाइनल मैच, दोनों ही कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे। पहला मैच 21 मार्च को और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 7 फरवरी से 2 मार्च तक होगा। इस बार टूर्नामेंट 4 वेन्यू पर आयोजित होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IPL कमेटी ने सभी फ्रेंचाइजियों को टूर्नामेंट की जानकारी साझा कर दी है ताकि वे खिलाड़ियों की तैयारी शुरू कर सकें। कोलकाता नाइट राइडर्स, जो मौजूदा चैंपियन हैं, ने पिछली बार फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था।

चैंपियंस ट्रॉफी के कारण IPL में देरी  

IPL 2025 की शुरुआत में देरी ICC चैंपियंस ट्रॉफी के कारण हुई है। नवंबर में हुए IPL मेगा ऑक्शन के बाद कमेटी ने टीमों को अगले तीन साल का संभावित शेड्यूल दिया था, जिसमें इस बार का टूर्नामेंट 15 मार्च से 25 मई तक प्रस्तावित था।

हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को पाकिस्तान और UAE में होगा। खिलाड़ियों को आराम देने के उद्देश्य से BCCI ने IPL की शुरुआत की तारीख एक सप्ताह बढ़ाकर 21 मार्च कर दी। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगी, और अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो भी खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम का समय मिलेगा।

कोलकाता में पहला मैच 

IPL की परंपरा के अनुसार, डिफेंडिंग चैंपियन के होम ग्राउंड पर अगले सीजन का पहला और फाइनल मैच आयोजित किया जाता है। 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई में खिताब अपने नाम किया था। इसलिए 2025 सीजन का ओपनिंग और फाइनल मैच कोलकाता में खेला जाएगा। हालांकि, KKR का ओपनिंग मुकाबला किस टीम से होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button