अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

वीडियो जारी कर हिजबुल्लाह ने दी इजराइल को चेतावनी, हाइफा-कार्मेल के 22 संभावित लक्ष्यों को दिखाया

लेबनान। हिजबुल्लाह ने एक नया धमकी भरा वीडियो जारी किया है, जिसमें इजराइल के हाइफा-कर्मेल क्षेत्र के 22 संभावित लक्ष्यों को दिखाया गया है। हाइफा और किर्यत श्मोउना पर अब तक के सबसे बड़े रॉकेट हमले के बाद हिजबुल्लाह ने यह वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को हूपो नामक ड्रोन से रिकॉर्ड किया गया है। हिजबुल्लाह ने कहा कि यह बिना किसी रोक-टोक के इजराइली हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और सुरक्षित रूप से लेबनान वापस लौट गया।

पिछले दिनों इजराइली हमले में हिजबुल्लाह ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को खोया है, जिस वजह से हिजबुल्लाह बौखलाया हुआ है। बता दें, इस समय इजराइल कई मोर्चों पर एक साथ लड़ रहा है, जिसमें हमास, हिजबुल्लाह और ईरान शामिल है।

ड्रोन से ली की गई फुटेज

हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि इस वीडियो को उसके हूपो ड्रोन ने शूट किया है। इस ड्रोन ने इजराइल के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया और वहां 7 मिनट तक वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर सुरक्षित रूप से लेबनान लौट आया। इस दौरान इजराइल की एयर डिफेंस सिस्टम इस ड्रोन का पता नहीं लगा पाई।

27 सितंबर को हुई थी नसरल्लाह की मौत

इजराइल द्वारा 27 सितंबर को बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर किए गए जवाबी हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उनकी बेटी जैनब की मौत हो गई थी। इस हमले में इजराइल ने 80 टन बम का इस्तेमाल किया था। इजराइल इस समय एक साथ कई मोर्चे पर लड़ रहा है, जिसमें ईरान, हिजबुल्लाह और हमास शामिल हैं।

कुछ दिन पहले हुई थी नसरल्लाह के दामाद की मौत

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर की भी मौत हो चुकी है। इजराइल द्वारा किए गिए दावे के मुताबिक, 2 अक्टूबर को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हुए हवाई हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर की मौत हुई थी। इस हमले में कासिर के साथ दो अन्य लोग की भी मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफिद्दीन की मौत, PM नेतन्याहू ने की पुष्टि, पिछले हफ्ते एयरस्ट्राइक में मारा गया

संबंधित खबरें...

Back to top button