इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : महिला मित्र के नाम पर युवक को बुलाया, बंधक बनाकर की मारपीट, बनाया न्यूड वीडियो, 3 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बंधक बनाकर मारपीट और न्यूड वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को उसकी महिला मित्र की सोशल मीडिया आईडी से मैसेज कर सुनसान जगह बुलाया। वहां तीन युवकों ने उसे पिकअप गाड़ी में बैठाया, धमकाया और उसका एक न्यूड वीडियो बनाया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने इस घटना की शिकायत की, तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।

जैसे-तैसे पीड़ित युवक वहां से निकला और पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। वहीं पुलिस ने भी प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

युवक को डराया-धमकाया और…

फरियादी युवक ने पुलिस को बताया कि उसे उसकी महिला मित्र की सोशल मीडिया आईडी से एक संदेश मिला, जिसमें उसे एक सुनसान स्थान पर मिलने बुलाया गया। जब वह वहां पहुंचा, तो तीन युवक पहले से मौजूद थे। उन्होंने उसे गाड़ी में बैठाया, डराया-धमकाया और उसके कपड़े उतारकर उसका न्यूड वीडियो बना लिया। घटना के दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गई। आरोपियों ने उसे चुप रहने की धमकी दी, लेकिन किसी तरह वह वहां से भागने में सफल रहा। इसके बाद उसने लसुड़िया थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी।

देखें वीडियो…

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

लसुड़िया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और तीन आरोपियों – आदित्य, कुणाल और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना को अंजाम देने के पीछे एक आरोपी का पीड़ित की महिला मित्र से जुड़ा व्यक्तिगत विवाद था। जब फरियादी युवक उस महिला से बातचीत करता था, तो आरोपियों ने जलन और प्रतिशोध के चलते इस अपराध को अंजाम दिया।

आरोपियों से पूछताछ जारी

लसुड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ बंधक बनाने, धमकाने और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। साथ ही इस घटना में आरोपियों की महिला मित्र की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Indore News : शारजाह से इंदौर आया व्यक्ति फर्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में गिरफ्तार, नौकरी के सिलसिले में गया था UAE

संबंधित खबरें...

Back to top button