इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर के संवेदनशील इलाके में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, पुलिस कमिश्नर बोले- स्थिति सौहार्दपूर्ण बनी हुई है

इंदौर। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के विरोध से इन दिनों मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) का माहौल गर्म है। इस विरोध ने अब सांप्रदायिक रूप ले लिया है। इस विवाद की शुरुआत इंदौर के एक थियेटर के बाहर हिंदूवादी संगठनों के फिल्म ‘पठान’ के विरोध के दौरान हुई।

इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने वाले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसमें बजरंग दल के तन्नू शर्मा सहित चार कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं शहर में शांति बनाए रखने की पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपिल की है। साथ ही शहर के संवेदशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला है।

पुलिस कमिश्नर बोले- कार्रवाई से धरने-प्रदर्शन और बैठकें रद्द

इस पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा बताया गया कि पिछले दो दिनों में कई तरह के नारों को लेकर पुलिस के पास शिकायत आई थी। इसमें पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। खास तौर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। नारे लगाने वालों को जेल भेज दिया गया है। बहरहाल, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है।

इस मामले पर इंदौर के सभी थानों में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई है। वहीं इंदौर शहर के जनप्रतिनिधि और जनता की तारीफ करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ठ होकर धरने प्रदर्शन और बैठकें रद्द की गई है। वहीं इंदौर के कुछ इलाके संवेदनशील है, जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। फिलहाल, इंदौर शहर की स्थिति सौहार्दपूर्ण बनी हुई है।

देशभर में हुआ था पठान का विरोध

बधुवार को फिल्म पठान के रिलीज होते ही देश भर में इसका विरोध होना शुरू हो गया था। कई राज्यों में हिंदू संगठनों द्वारा सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। फिल्म का पोस्टर फाड़कर हटा दिया गया। शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। कई जगहों पर टिकट काउंटर बंद कराए गए। शो भी कैंसिल किए गए हैं। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए। जिसके बाद सिनेमाघर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।

इंदौर : सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन

इंदौर के सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज के बाद हिंदू संगठनों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ‘सपना’ और ‘संगीता’ टॉकीज के बाहर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हाथ में डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे हैं। वहीं हिंदूवादी संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के भारी हंगामे को देखते हुए संचालकों ने शो रद्द करने का निर्णय लिया।

भोपाल : ‘फिल्म पठान नहीं चलेगी’ नारे लगाए

हिंदू संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। रंगमहल टॉकीज में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म पठान नहीं चलेगी, पोस्टर हटा दिए गए हैं। हमारी भावना को ठेस पहुंची है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। टॉकीज के बाहर लगे पोस्टर फाड़ शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सिनेप्लेक्स के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। सिनेमाघरों के टिकट काउंटर बंद करा दिए गए हैं, शो भी कैंसिल किए गए हैं।

ग्वालियर : मॉल के बाहर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का चक्काजाम

ग्वालियर में भी फिल्म ‘पठान’ का विरोध किया गया। बुधवार सुबह ही बजरंग दल कार्यकर्ता हाथों में लाठियां लेकर मॉल के बाहर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया है। बजरंग दल नेता का कहना है कि, किसी भी सूरत में यह फिल्म नहीं चलने दी जाएगी। अगर फिल्म दिखाई गई तो सिनेमाघरों में आग लगा देंगे।

जबलपुर : फिल्म पठान के पोस्टर में आग लगाकर विरोध

जबलपुर के समदड़िया मॉल स्थित सिनेमाघर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान के पोस्टर में आग लगाकर विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

ये भी पढ़ें- MP में पठान का विरोध: भोपाल में लगे शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे, इंदौर में शो कैंसिल; ग्वालियर के थिएटर में आग लगाने की धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button