जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मंडला : नैनपुर में जुए की फड़ पर पुलिस की रेड, 84 जुआरी गिरफ्तार, 25 लाख रूपए नकद, 10 कार, 20 टू-व्हीलर और 100 मोबाइल भी जब्त

मंडला। जिले के नैनपुर में पुलिस ने एक जुए की फड़ पर छापा मारा है। इस फड़ पर छापे के दौरान 25 लाख से ज्यादा की नकदी पुलिस ने बरामद की है। 84 जुआरी भी पुलिस के इस छापे में पकड़े गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इस दौरान पुलिस को मौके से जुआरियों की 10 कारें और 20 टू-व्हीलर भी मिले हैं। इसके साथ ही लगभग 100 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं। जिले के एसपी रजत सकलेचा के मुताबिक अभी कार्रवाई जारी है और कुछ नए खुलासे भी होने की संभावना है।

आईजी और एसपी ने भेजा फोर्स

असल में नैनपुर में इस जुए की फड़ को लंबे समय से संचालित किया जा रहा था और स्थानीय स्तर पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। ऐस में इसकी शिकायत आईजी बालाघाट के साथ ही एसपी मंडला रजत सकलेचा को दी गई। इसके बाद एसपी ने फोर्स भेजकर इस फड़ पर रेड डलवाई।

जुआरी मौके से भाग न पाएं, इसके लिए पुलिस ने पहले ही फुल प्रूफ प्लान बना लिया था। यही वजह रही कि आज सुबह जब पुलिस ने इस फड़ पर छापा मारा तो इतनी बड़ी संख्या में जुआरी पकड़े गए और लाखों की नकदी भी बरामद हो पाई। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शी दावा कर रहे हैं कि ये राशि एक करोड़ से ज्यादा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button