जबलपुरमध्य प्रदेश

पुलिस का जुए के फड़ पर छापा: 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर 7 हजार नकदी समेत ताश के 52 पत्ते किए जब्त

जबलपुर। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है। इस पर थाना लार्डगंज टीम ने उखरी रोड किशन परिसर के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर 7 हजार 620 रुपए जब्त किए गए है।

ये भी पढ़ें: पुलिस को मिली सफलता : 2 साल से फरार 5 हजार का उद्घोषित इनामी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जुए के फड़ पर मारा छापा

लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि उखरी रोड किशन परिसर में स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रुपए पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी, मौके पर जुआरी ताश पत्तों पर रुपए पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते मिले। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से रीवा पहुंचा प्रज्ज्वल; बेटे को देख माता-पिता की आंखों से छलके खुशी के आंसू, बताया आंखों देखा हाल

इन जुआरियों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए जुआरी गणेश कुमार निवासी उजारपुरवा, आत्दिय जयसवाल निवासी राजीवनगर चेरीताल कोतवाली, अनिल सेन निवासी आगा चौक उजारपुरवा, रवि जयसवाल, नीलेश यादव, अनुराग रैकवार 3 निवासी गली नंबर 3 उजारपुरवा, रवि डोंगरे निवासी गली नंबर 4 उजारपुरवा, अनुज पटेल , विश्वजीत सिंह दोनों निवासी गली नंबर 2 उजारपुरवा, शंकर चौधरी निवासी कब्रिस्तान के सामने लार्डगंज, दीवेश परिहार निवासी त्रिमूतिनगर गोहलपुर, अमन सेन निवासी रद्दी चौकी, ऋषभी नामदेव निवासी कोतवाली थाना के सामने कोतवाली, हर्षित अग्रवाल निवासी गुड़हाई तमरहाई कोतवाली को पकड़ा। जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते नकद 7 हजार 620 रुपए जब्त करते हुए जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button