
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लॉ एंड ऑर्डर को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। सीएम ने भोपाल, इंदौर, बैतूल, गुना में हुई घटनाओं का संज्ञान लिया।
बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और पुलिस कमिश्नर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने इंदौर एडीएम को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, जनसुनवाई में आए दिव्यांग के साथ संवेदनहीन व्यवहार करने पर इंदौर के एडीएम पवन जैन को तत्काल हटाया जाए। उन्हें भोपाल में पदस्थ किया जाए।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, इंदौर एडीएम पवन जैन पर आरोप है कि जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग के साथ संवेदनहीन रवैया रखा। सीएम ने पवन जैन को वल्लभ भवन में पदस्थ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बता दें कि कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई में सोनू पाठक नामक दिव्यांग पहुंचा था, वह अपने दादाजी का मकान अपने नाम कराने के लिए चक्कर काट रहा था।
जनसुनवाई में वह एडीएम इंदौर पवन जैन के सामने पहुंचे, उन्होंने अपने कागज और मोबाइल टेबल पर रखा, तभी उसका मोबाइल खुल गया और उसका एक हिस्सा उछलकर एडीएम के मुंह पर लग गया था। इसके बाद एडीएम जैन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्दों का प्रयोग किया। गार्डों ने भी सोनू को कक्ष के बाहर कर दिया था।
ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि अफसरों का ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एडीएम को 2016 में भी मुख्यमंत्री ने सस्पेंड किया था, मगर कांग्रेस सरकार में उन्होंने इंदौर पोस्टिंग करवा ली। एडीएम के इस तरह के व्यवहार से कुछ कर्मचारी भी परेशान थे।
ये भी पढ़ें: श्री महाकाल लोक के फेज-2 का भूमिपूजन : CM शिवराज ने मजदूरों-शिल्पकारों के साथ किया भोजन, देखें VIDEO
#इंदौर: सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने एडीएम इंदौर #पवन_जैन को तत्काल प्रभाव से हटाकर #भोपाल पदस्थ करने के निर्देश दिए, जनसुनवाई के दौरान एडीएम पर दिव्यांग के साथ संवेदनहीन रवैया अपनाने की थी शिकायत।@ChouhanShivraj #ADMPawanJain #MPNews #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 19, 2022