
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल को मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें गुरुवार को रांची में विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि सिंघल के घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है।
पूजा सिंघल के पति हो सकते हैं गिरफ्तार !
ED ने पूजा सिंघल के कारोबारी पति अभिषेक झा का भी बयान दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल के पति को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
झारखंड में हुआ था मनरेगा घोटाला
जानकारी के मुताबिक, झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था। बता दें कि इस मामले में कुछ दिन पहले ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में छापा मारा था। इस दौरान 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए गए। 17 करोड़ चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास से बरामद किए गए। वहीं बाकी रुपये एक कंपनी से मिले थे।
पूजा सिंघल के पास मिले करोड़ों रुपये
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुताबिक, पूजा सिंघल और उनके पति को उनके बैंक खातों में वेतन के अतिरिक्त 1.43 करोड़ रुपये की नकद राशि मिली थी। ईडी के अनुसार, सिंघल को राज्य के कई जिलों की जिलाधिकारी के रूप में तैनाती के दौरान ये रकम मिली।