इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : फाइव स्टार होटल में डिस्काउंट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी ने ऐंठे 45 हजार

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पांच सितारा होटल और अन्य चीजों में डिस्काउंट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, अपोलो प्रीमियम टावर में अटलांटा यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी ने डिस्काउंट का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठे हैं। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

विजयनगर जांच अधिकारी संजय धुर्वे ने बताया कि, फरियादी सर्वेश मोहन पिता विजय पुरोहित निवासी निपानिया ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। फरियादी का कहना है कि, विजयनगर थाने के अपोलो प्रीमियम टावर में अटलांटा यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी द्वारा उन्हें झांसा दिया गया। उनसे कहा गया कि, अगर वे पांच सितारा होटल में कंपनी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करेंगे तो उन्हें डिस्काउंट मिलेगा। फरियादी द्वारा इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कंपनी में 45000 रुपए जमा करा दिए गए। लेकिन जब फरियादी को किसी भी यात्रा के दौरान इस कंपनी की स्कीम का किसी प्रकार से फायदा नहीं मिला तो उसने अटलांटा यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड के कर्ताधर्ता अनुभव द्विवेदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

विदेश के होटलों में ठहरने पर मिलेगा डिस्काउंट

जांच अधिकारी ने बताया कि, फरियादी द्वारा अनुभव त्रिवेदी और उसकी कंपनी के खिलाफ यह भी शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी द्वारा विदेश के पांच सितारा होटलों में भी डिस्काउंट और काफी सुविधाओं का लालच दिया जाता है। शहर के किसी भी पांच सितारा होटल में अगर वह डिनर करने जाते तो उन्हें डिस्काउंट की स्कीम दी गई थी। लेकिन कंपनी द्वारा कभी भी फरियादी को इस बात की सुविधा नहीं मिली। कुछ समय पहले जब फरियादी परिवार के साथ गोवा घूमने गया तो न ही उसे होटल में कोई फायदा मिला और न ही उसे किसी प्रकार का डिस्काउंट मिला।

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button